लखीमपुर खीरी: ईसानगर क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा आवास, छुट्टा पशुओं का मुद्दा
धौरहरा, अमृत विचार। ईसानगर ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा बजट सहित कई प्रस्ताव पास हुए बैठक में प्रधानमंत्री आवास, और छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाया गया।
ईसानगर ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत बैठक में ब्लाक प्रमुख आलोक कटियार 'दीपू' और मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ईसानगर बीडीओ प्रदीप चौधरी ने मनरेगा सहित विकास कार्यों के प्रस्तावों को सदन में प्रस्तुत किया। बैठक में बीडीसी सदस्यों ने छुट्टा पशुओं एक प्रधानमंत्री आवास की पात्रता में सुधार के लिए मांग की। इस दौरान ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से नए विकास कार्यों के प्रस्ताव भी मांगे गए। ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार ने प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर जल्द पात्र व्यक्तियों को सरकारी आवास व शौचालय देने के साथ अन्य विकास कार्यो को जल्द पूरा करने की बात कही। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी लालू भैया, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील मौर्य, राजेंद्र वर्मा, महामंत्री आशीष पटेल, निर्भय मिश्र, ऋषि अवस्थी, देवदत्त मिश्र चौबे महराज आदि मौजूद रहे।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बोले नहीं आता बैठक भत्ता
बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर बीडीसी खमरिया, रीता देवी बीडीसी खमरिया व बीडीसी प्रभा निवासी नारीबेहड़ ने ब्लॉक कर्मचारियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक का पैसा उन लोगों के खाते में नहीं आता। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो सका, खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शिकायती पत्र लेकर बैठक भत्ता जल्द खातों में डलवाने की बात कही।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: एसएसबी डीजी बोले-खुफिया सूचनाओं को ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत
