Lucknow: हत्यारोपी प्रॉपर्टी डीलर के निर्माण पर चला बुलडोजर, एलडीए ने सरकारी जमीन पर गिराया निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के काकोरी के बेहटा में अंकित लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गोलू यादव ने आठ बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा लिया था। एलडीए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से निर्माण गिरा दिया।

वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में कानपुर और उन्नाव में दबिश दे रही है। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही किसान नेता की तलाश भी की जा रही है। काकोरी इलाके में बुधवार रात प्रॉपर्टी डीलर अंकित लोधी मेड़ी लाल की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से वापस आते समय बेहटा के अबरार पान सेंटर पर गोलू यादव, सुमित कन्नौजिया, अखिलेश और टउवा यादव से विवाद हो गया।

आरोपियों ने अंकित के बहनोई को तमंचा मारा। विरोध करने पर अंकित की दो गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपियों गोलू यादव और उसके साथी कार लेकर उन्नाव की तरफ भाग निकले । इस आधार पर पुलिस की एक टीम को उन्नाव भेजा गया है। तीन अन्य टीमें गोलू यादव के साथियों की तलाश कर रही है।

एलडीए ने गिरा दी प्लाटिंग

अंकित लोधी की हत्या किए जाने के बाद से ही इलाके में आक्रोश है। परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। इसे लेकर गुरुवार को प्रदर्शन भी हुआ था। वहीं, एलडीए ने भी हत्यारोपी प्रापर्टी डीलर गोलू यादव की संपत्ति की जांच शुरू की। जिसमें करीब आठ बीघा सरकारी जमीन गोलू यादव ने कब्जा करने की बात सामने आई। शनिवार को एलडीए की टीम बुलडोजर लेकर बेहटा स्थित गोलू यादव की प्लाटिंग में बने निर्माण को गिरा दिया।

कानपुर के एक नेता की शरण में गए

हत्यारोपी गोलू यादव और उसके साथियों के संबंध कानपुर के एक नेता से हैं। यह बात पुलिस को पूछताछ में पता चली। अंदेशा है कि गोलू, सुमित, अखिलेश और टउवा उन्नाव के रास्ते कानपुर गए हैं। जहां नेता के संरक्षण में है। यह तथ्य सामने आने पर एक टीम कानपुर भेजी गई है। गोलू यादव के साथ एक किसान नेता भी प्लाटिंग करता है। हत्या और आरोपियों को भगाने में किसान नेता की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। ऐसे में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने की तैयारी में है। साथ ही कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की है।

यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता

 

संबंधित समाचार