Barabanki News : नष्ट कराया डेढ़ लाख का 40 हजार पाउच पानी, FSDA ने महादेवा मेले में की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : महादेवा मेले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक वाहन से एक्वागंगा और गंगाजल ब्रांड के नाम से बिक रहे 40 हजार पानी के पाउच जब्त किए। ये पाउच 400 बोरियों में भरे हुए थे। इन पाउच पर न तो निर्माण तिथि अंकित थी और न ही बेस्ट यूज बिफोर की तारीख। निर्माता का नाम और पता भी नहीं लिखा था।

टीम ने मौके पर ही सभी पाउच नष्ट करा दिए। नष्ट किए गए पानी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी। टीम ने मेला क्षेत्र में गुप्ता की दुकान पर भी छापा मारा। यहां से बिक्री के लिए रखे 20 किलो बासी लड्डू मिले। ये लड्डू अस्वच्छ स्थिति में रखे गए थे। इन्हें भी नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा यादव भोजनालय से 20 किलो खराब आलू भी बरामद किए गए, जिन्हें सब्जी बनाने में इस्तेमाल किया जाना था। विभाग के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। वे प्रसाद और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा, भगौती प्रसाद और खाद्य सहायक पवन वर्मा व शिवकुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- UP Board Exam : जिले के 127 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे 79,666 विद्यार्थी, हर सेंटर पर Static Magistrate करेंगे निगरानी

संबंधित समाचार