रामपुर:आवारा कुत्ते का आतंक...मिलक में 24 को काटा, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
मिलक, अमृत विचार। रविवार को नगर में आवारा घूम रहे एक कुत्ते ने 24 लोगों को अपना निशाना बना लिया। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाकर उनका उपचार कराया गया और इंजेक्शन लगवाए गए हैं। गुस्साए लोगों ने आवारा कुत्ते को मार दिया है।
नगर निवासी हिमांशु, अफसर अली, ग्राम ठिरिया विष्णु निवासी बृजपाल, मोहल्ला रोरा कलां निवासी जितेंद्र,ग्राम पीपला शिवनगर निवासी लालाराम, ग्राम जालिफ नगला निवासी विनीत, ग्राम करोरा थाना मीरगंज निवासी खेमपाल, ग्राम धनेरी निवासी रविंद्र शर्मा, ग्राम बिसौली निवासी लोकेश, ग्राम ताजपुर निवासी राजीव कुमार, ग्राम तरुआ निवासी सचिन, ग्राम जमापुर निवासी जीत सिंह आदि को आवारा कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया। वही अन्य लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया।
अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ा जा सकता। बिलासपुर में नगर पालिका की टीम ने एक कुत्ते को मार गिराया था। जिसके बाद कर्मचारियों खिलाफ मामला दर्ज हो गया था। हम लोग मजबूर हैं इस कारण आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ सकते। बंदर आदि को पकड़ कर जंगल में छोड़ सकते हैं।
