IPS केवल खुराना का निधन, उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार।  उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 2005 बैच के IPS केवल खुराना का निधन हो गया है। केवल खुराना पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में उनका इलाज चल रहा था। उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।  केवल खुराना कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।


वर्ष 2016 में उन्होंने एसएसपी उधमसिंह नगर की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिसिंग को नई दिशा दी और कई बड़े फैसले लिए, जिनका असर जमीनी स्तर तक देखा गया। उनके कार्यों ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि आम जनता को भी प्रभावित किया। अपने अनुशासन और कड़े नियमों का पालन करने के लिए वे जाने जाते थे।