यूपी बजट सत्र: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बयान पर हंगामा, धरने पर बैठे सपा विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2025 चल रहा है। सोमवार को विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 5.20 करोड़ आयुष्यमान कार्ड लोगों तक पहुंच गए हैं। पांच लाख तक का इलाज सभी को मुफ्त मिल रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएम और सपा विधायकों के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई। 

ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के विधायक कह रहे हैं कि वह मुलायम सिंह यादव की सारी बातें मानते हैं तो क्या वह इस बात को भी मानेंगे जो मुलायम सिंह यादव ने कही थी कि लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है। पाठक के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सपा विधायक वेल के सामने आकर नारेबाजी करने लगे।

 सपा विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर में फिर से कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य देंगे।

यह भी पढ़ें:-MP GIS 2025: एमपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें क्या था कारण

संबंधित समाचार