नौकुचियाताल में हेलीपैड तैयार, सीएम धामी 28 को करेंगे उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

भीमताल, अमृत विचार: भीमताल विकासखंड के नौकुचियाताल क्षेत्र में हवाई यात्रा की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। शासन की क्षेत्रीय संपर्क मार्ग योजना के तहत यहां लगभग 85 लाख रुपए की लागत से हेलीपैड का निर्माण पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग भवाली द्वारा निर्मित इस हेलीपैड का 28 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून से ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। 


 यह हेलीपैड क्षेत्र में उच्च वर्गीय पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावना को बल देगा। खासकर उन रसूकदार व्यक्तियों के लिए जिनके पास दिल्ली, मुंबई और अन्य मेट्रो शहरों से हेलीकॉप्टर की सुविधा है। इसके अलावा, गर्मियों में भीमताल और आसपास के जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों को अब आसानी से हेलीपैड से उड़ान भरने की सुविधा मिलेगी, जिससे वायु सेवा को भी बढ़ावा मिलेगा। यह हेलीपैड पहले 1980 के दशक में वन विभाग द्वारा जंगलों में आग बुझाने के लिए अस्थायी रूप से उपयोग किया जाता था, लेकिन बाद में योजना समाप्त होने के कारण यह वीरान हो गया था।

वर्ष 2018 में तत्कालीन ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अनिल चुनौतिया ने इसे फिर से सक्रिय करने की मांग की थी, जिसे अब सरकार ने मंजूरी दी और निर्माण कार्य पूरा किया। अब इस हेलीपैड के चालू होने से भीमताल क्षेत्र में पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं में भी सुधार होगा। सूत्रों के अनुसार 28 फरवरी को मुख्यमंत्री का ऑनलाइन शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।


क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण इस हेलीपैड के निर्माण से जहां पर्यटन के नए आयाम हासिल होंगे। वहीं, जंगलों में लगने वाली आग पर शीघ्र काबू पाया जा सकेगा। अनिल चुनौतिया, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य 


हेलीपैड के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आपातकालीन सेवाएं भी बेहतर होंगी। यह क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे में सुधार में योगदान करेगा। चंद्र दत्त, संचालक गेडेनिस्टे्स


हेली सेवा पर्यटन के लिए वरदान साबित होगी। यह जंगलों की आग सहित किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए कारगर होगा। अर्जुन वर्मा, स्वामी लेक रिजॉर्ट