Kanpur में डॉक्टर बोले- इस हार्मोन के कम बनने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करना होता मुश्किल... बढ़ता हार्ट अटैक का खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मेनोपॉज में महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी हो जाती है। यह हार्मोन कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद करता है। मात्रा कम होने पर कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है और आर्टरीज संकरी होने लगती हैं, जो दिल और शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट का कारण बनती है। इससे हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। यह जानकारी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय मेनोपॉज सेमिनार के समापन समारोह में एसजीपीजीआई लखनऊ की डॉ.रुपाली खन्ना ने दी। 

सेमिनार में अपोलो, दिल्ली से आए डॉ.सुनील मोदी ने बताया कि पहले हार्ट अटैक के मामले में महिलाओं की संख्या काफी कम होती थी, लेकिन अब 40 प्रतिशत महिलाएं हार्ट अटैक का शिकार हो रही हैं। इसके पीछे मेनोपॉज भी एक कारण है। साइंटिफिक प्रोग्राम में स्त्री रोग विशेषज्ञों डॉ. मिलिंद साह, डॉ.मीता, डॉ.अर्चना द्विवेदी, डॉ.साधना गुप्ता, डॉ. नीरज पांडे, डॉ.अर्चना झा, डॉ.अनिल महाजन व डॉ.मीरा राघवन ने महिलाओं में मेनोपोज से जुड़ी नई तकनीक की जानकारी दी।

जीएसवीएम की छात्राएं मेनोपॉज परीक्षा में टॉप  

सेमिनार में मेनोपॉज पर हुई परीक्षा में दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की छात्राओं डॉ. हिमानी ने प्रथम, डॉ. दीप्ति ने द्वितीय व तृतीय स्थान डॉ. प्रीति त्यागी ने प्राप्त किया। तीनों मेडिकल छात्राओं को सम्मानित किया गया। डॉ.सपना सिंह व डॉ.प्रज्ञा त्रिवेदी के निर्देशन में रजोनिवृत्ति से सम्बन्धित विषयों शोध प्रस्तुत हुए। जोधपुर एम्स की डॉ.अंश्वी राजे के शोध को सेमिनार में पहला स्थान मिला। मुख्य अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए आयुर्वेद के महत्व की जानकारी दी। सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनीता शाह, सचिव डॉ. बिपाशा सेन, डॉ. मीरा अग्निहोत्री, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, डॉ. किरन पांडे, डॉ. शैली अग्रवाल, डॉ.कल्पना दीक्षित, डॉ.पाविका लाल, डॉ.विनीता अवस्थी, डॉ.रेनू गुप्ता, डॉ.नीना गुप्ता, डॉ.अनीता गौतम, डॉ.गरिमा गुप्ता, डॉ.रश्मि यादव, डॉ.प्रतिमा वर्मा, डॉ.निरंकार गोयल मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: संत निरंकारी की टीम ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान, साफ किए नहर, आनंदेश्वर मंदिर और ब्रह्मावर्त घाट

 

संबंधित समाचार