लखीमपुर खीरी: खेतों में हिंसक जीव दिखने के बाद ग्रामीणों में तेंदुआ की दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चपरतला, अमृत विचार। खेतों की तरफ काम करने गए ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में हिंसक वन्य जीव देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीण जहां तेंदुआ होना बता रहे हैं। वहीं वन विभाग ने लकड़बग्घा होने का दावा किया है।

गांव बीरमपुर के कई लोग सोमवार की सुबह खेतों में काम करने गए थे। इसी बीच उनकी नजर गन्ने के खेत में छिपे बैठे एक हिंसक वन्यजीव पर पड़ी। इससे उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने उसकी फोटो भी खींची और वन विभाग को सूचना दी। इसी बीच वन्य जीव खेतों से भाग निकला।  मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पग चिन्ह देखे हैं। वन विभाग पग चिन्ह लकड़बग्घा के होने का दावा कर रहा है, लेकिन ग्रामीण तेंदुआ होने की बात कह रहे हैं। वन दरोगा विनोद भारती ने बताया कि खेत में मिले पग चिह्न लकड़बग्घा के लग रहे हैं। बहरहाल क्षेत्र में तेंदुआ की दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने रविवार की रात एक कुत्ते को अपना शिकार भी बनाया है। दहशत के कारण किसान और मजदूर खेतों को जाने से घबराने लगे हैं। इससे  गन्ना छिलाई सहित खेती-बाड़ी के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई और भोजन की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश

संबंधित समाचार