लखीमपुर खीरी: मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई और भोजन की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ने सोमवार को सभी संकाय सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने डीएम की ओर से दिए गए निर्देशों के पालन में निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश देकर संकाय सदस्यों को आने और जाते समय अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के लिए निर्देशित किया।

प्रधानाचार्य डॉ. वानी गुप्ता ने बताया सोमवार को संकाय प्रभारियों संग बैठक कर निजी प्रैक्टिस निषेध संबंधी हर चिकित्सक को शपथ पत्र देने के अलावा ड्यूटी पर आते और जाते समय बायोमेट्रिक उपस्थित अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखकर इसे और मजबूत करने के लिए सभी संकाय सदस्यों को शोध कार्य संबंधी आवश्यक जानकारियां हर शुक्रवार को शाम तीन से चार बजे तक छात्रों को देने, महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई बेहतर रखने एवं छात्रों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। 

प्रधानाचार्य ने इस मामले में किसी प्रकार भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान सभी संकाय प्रभारियों ने निर्देशों को पूरी तरह का पालन कराने का आश्वासन देते हुए शिक्षण, शोध कार्य एवं मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक कदम बताया। बैठक में डॉ. मृदुल कुमार, नीरज शुक्ला सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार