लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उचौलिया, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा और रतनपुर भट्टे के बीच पालिसर के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया। उसकी शाहजहांपुर ले जाते समय मौत हो गई। वह अपनी भांजी की शादी से वापस आ रहा था।

थाना क्षेत्र के ग्राम मठ निवासी मनोज पुत्र शिवदयाल ग्राम महमूदपुर नरही में अपनी भांजी की शादी में गया था। वहां से वह वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। उचौलिया पुलिस और ग्रामीणों ने घायल मनोज को एंबुलेंस से शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वह एक छोटी परचून की दुकान चलाकर अपनी पत्नी व अपने 5 छोटे बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। पांच बच्चों में आठ वर्ष का एक बेटा और उससे छोटी चार बेटियां हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

संबंधित समाचार