उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर से टकराई कार: दो बच्चों और पिता की मौत, मां समेत कई गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मृतक सचिवालय में दीवान पद पर था तैनात

उन्नाव, अमृत विचार। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जाकर टेंपो ट्रेवलर से टकरा गई। इसमें कार सवार दो बच्चों और पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि साथ में मौजूद मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं हादसे के दौरान टेंपो ट्रेवलर भी पलट गया। जिससे उसमें सवार कई श्रद्धालु भी घायल हो गए। 

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को मोर्चरी भेजा है। पुलिस के अनुसार कार सवार मृतक युवक की पहचान राघवेंद्र के रूप में हुई है। वह सचिवालय में दीवान पद पर तैनात थे। उनके साथ उनके दो बच्चों की भी मौत हुई है। जिसमें एक की उम्र पांच और दूसरे की एक वर्ष है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर: ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी, डीसीपी व एडीसीपी ने किया मंदिरों का निरीक्षण

 

संबंधित समाचार