Kanpur में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर: ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी, डीसीपी व एडीसीपी ने किया मंदिरों का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में लाखों भक्तों को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराने और मंदिर के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। शहर और ग्रामीण इलाकों के कुल एक सैकड़ा से अधिक शिवमंदिरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शन होंगे। इसको लेकर शिव मंदिरों की ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। मेटल डिटेक्टर से होकर ही भक्त भोले तक दर्शन करने के लिए पहुंच सकेंगे। 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव, एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह समेत ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा परमट घाट पहुंचे और सुरक्षा के इंतजाम देखे और दिशा निर्देश दिए। परमट चौकी से लगातार मंदिर के अंदर तक मॉनीटरिंग की जाती रहेगी। इस दौरान तकरबीन दो लाख से ऊपर की भक्तों की भीड़ पहुंचने की अनुमान है। इसको लेकर सर्किल के फोर्स के साथ पीएसी तैनात रहेगी। 

डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने महाशिवरात्रि पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, यातायात प्रबंध न को सुचारू रखने व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें- कानपुर: CISF इंस्पेक्टर की भतीजी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी बोला- 'अगली बार नहीं बचोगी'

 

संबंधित समाचार