सब्जी मंडी से स्मैक की बिक्री, पकड़े गए पैडलर का खुलासा
हल्द्वानी, अमृत विचार : स्मैक तस्करों ने शहर में जड़े जमा ली हैं। कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े एक पैडलर ने बड़ा खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि सब्जी मंडी में आसानी से स्मैक मिल जाती है। पुलिस ने पैडलर के पास से जो स्मैक बरामद की है, उसे भी वह सब्जी मंडी से खरीद कर लाया था।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीती 24 फरवरी को पुलिस ने जवाहर नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से देवला तल्ला पजाया गौलापार निवासी सावेज (19 वर्ष) पुत्र महबूब 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि बरामद स्मैक वह सब्जी मंडी से खरीद कर लाया था। सब्जी मंडी में मोनू नाम का एक व्यक्ति स्मैक की बिक्री करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने कई पैडलर और स्मैक के लती लोगों को पकड़ा, जिन्होंने स्मैक लाने के स्रोत के बारे में बताया, लेकिन बड़े तस्कर नहीं पकड़े जा सके।
