Mahashivratri 2025 : शिवालय व मंदिरों पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी : पांच कंपनी पीएसी व 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar: शिवरात्रि पर शिवालय व मंदिरों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किये हैं। प्रमुख मंदिरों की सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, पांच कंपनी पीएसी और 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध किये गये हैं। सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम और सर्विलांस की टीम निगरानी रख रही है।

शिवरात्रि को देखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मंदिर परिसरों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। ड्रोन कैमरों की सहायता से प्रमुख मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। प्रमुख मंदिरों के आसपास ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और जरूरत के हिसाब से बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है, जिससे दर्शन करने आने वाले भक्तों को परेशानी न हो।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

शहर प्रमुख मंदिरों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, मंदिर परिसरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शिवरात्रि के दौरान किसी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए यूपी 112, एंबुलेंस और दमकल विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : सीएम योगी के गिद्ध वाले बयान पर अखिलेश का पटलवार : कहा महाकुंभ भगदड़ के पीड़ितों का अपमान कर रहे हैं मुख्यमंत्री

 

संबंधित समाचार