Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियन ट्रॉफी, पूर्व क्रिकेटर का दावा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच लालचंद राजपूत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को निर्मम करार देते हुए कहा कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी चाहिए। भारत ने 2007 में राजपूत के कोच रहते हुए ही पहले T20 विश्व कप में जीत हासिल की थी और उसके 18 साल बाद इस 63 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। 

 अपने फुल फॉर्म में है टीम इंडिया

लालचंद राजपूत ने कहा "भारतीय टीम निर्मम नजर आ रही है। वह हर मैच में दबदबा बना कर जीत हासिल करना चाहती है। वह विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। यही सही रवैया है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उससे मुझे लगता है कि उसे आसानी से चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी चाहिए।’’ 

अपने फॉर्म में वापस लौटे विराट कोहली 

वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात की टीम के मुख्य कोच राजपूत ने कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में लौट आए हैं और अब कप्तान रोहित शर्मा से बड़े शतक की दरकार है। उन्होंने कहा, ‘‘विराट शतक लगा चुके हैं और अब भारत का हर विभाग मजबूत हो चुका है। अब केवल रोहित से बड़े शतक की दरकार है।’’ राजपूत ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के इरादे स्पष्ट है। वह अपनी विरोधी टीम को चारों खाने चित करना चाहती है। हमने हमेशा से देखा है कि भारत बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करता है। 

 

ये भी पढ़े :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल करेंगे शुभमन गिल, हाशिम अमला ने की तारीफ

संबंधित समाचार