Bird Flu को लेकर मुर्गी फार्मों पर अलर्ट : 11 ब्लाकों में जांच के लिए उतरेगी 90 टीमें, दक्षिण भारत के राज्यों में पाए गए हैं बर्ड फ्लू के मामले
Ayodhya, Amrit Vichar: दक्षिण भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पशु पालन विभाग ने पशु पालकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। पशु पालन विभाग ने मुर्गी पालकों को निर्देशित किया है कि सतर्कता बरतें। 27 फरवरी को पशु पालन विभाग की बैठक बुलाई गई है।
वर्तमान में जिले में करीब 5500 मुर्गी फार्म संचालित हैं। इनमें सर्वाधिक मुर्गी फार्म सोहावल और मसौधा तथा रुदौली ब्लाकों में चल रहे हैं। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पशु पालन विभाग ने भी यहां बर्ड फ्लू को लेकर कसरत शुरू कर दी है। विभाग ने इसके लिए 90 टीमों का गठन कर सभी मुर्गी फार्म की जांच के लिए कवायद शुरू कर दी है। सभी 11 ब्लाकों में इसके लिए जांच टीमों को भेजा जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिवमूर्ति प्रसाद ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं, जिसको लेकर केंद्र ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।
इसी को लेकर मुर्गी पालने वालों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर सतर्कता बरतें। यूपी में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इसके बाद भी निगरानी के साथ अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में पशु पालन समेत कई विभागों के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें दिशा सावधानी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। सभी मुर्गी फार्म हाउस संचालकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। यह मुर्गा-मुर्गी से जुड़ी बीमारी है, लेकिन इससे कई बार मानव भी प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मुर्गी फार्म संचालकों को नोटिस भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : स्वर्ग जयंती समारोह 4 मार्च को, राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेगी अध्यक्षता
