रामपुर : पत्नी से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने आकर किया आत्महत्या का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पत्नी की रोज-रोज रुपयों की मांग से परेशान था युवक

रामपुर, अमृत विचार। पत्नी के रोज-रोज रुपये मांगने और तानों से तंग आकर फास्ट फूड विक्रेता ने बुधवार दोपहर को ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना के बाद पुलिस आ गई और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार हो रहा है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ज्वालानगर निवासी गौरव कोतवाली थाना क्षेत्र के किला गेट पर फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का खर्च चलाता है। दो माह पहले उसकी शादी मुरादाबाद के पीतलनगरी निवासी रश्मि से हुई थी। कुछ दिनों के बाद गौरव की पत्नी अपने मायके चली गई थी। जिसके बाद वह रोजाना उससे रुपयों की मांग कर रही थी। ससुराल आने के लिए मना कर दिया था। 21 फरवरी को ससुराल में  किसी रिश्तेदार की शादी होने पर गौरव शरीक होने गया था। उसके बाद जब उसने पत्नी से चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। बल्कि पत्नी ने 20 हजार रुपये की मांग रखी थी। उसके बाद से युवक परेशान चल रहा था। उसी के चलते बुधवार दोपहर को युवक ने फोटो चुंगी के पास ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन, वह बच गया। सूचना के बाद पुलिस आ गई। उसके बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी इंचार्ज  मुकेश कुमार ने बताया कि पत्नी से विवाद के चलते युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दो माह पहले हुई थी लव मैरिज
एक शादी समारोह में युवक और युवती के नैन लड़ गए थे। उसके बाद दोनों ने दो माह पहले शादी कर ली थी। अब पत्नी से परेशान हो जाने के बाद युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। गौरव कुछ माह पहले  मुरादाबाद एक शादी  समारोह में शरीक होने के लिए गया था। इस बीच वहां पर रश्मि भी आ गई थी फिर दोनों के नैन लड़ गए थे। उसके बाद फोन पर बातें होने लगी थीं। जिसके बाद दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए दो माह पहले लव मैरिज कर ली थी। अब युवक इतना परेशान हो गया,अब उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया।

रश्मि पहले से है शादी शुदा
गौरव ने बड़ी खुशी के साथ दो माह पहले रश्मि के साथ विवाह किया था। उसको नहीं पता था कि उसकी  पत्नी पहले से शादीशुदा है। जब वह  ससुराल में शादी में शरीक होने गया,तो उसने रश्मि का एक पुराना फोटो देख लिया था। जिसमें वह शादी शुदा दिख रही थी। उसके पिता ने भी बेटी की शादी होने का खुलासा कर दिया था। जिसके बाद वह और परेशान चल रहा था।

ये भी पढ़ें - रामपुर: बोल-बम के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को उमड़े कांवड़िये

संबंधित समाचार