मुरादाबाद : शादी समारोह में आए युवक की गोली मारकर हत्या
शादी में कुछ लोगों से हुई थी झड़प, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बिलारी, अमृत विचार। बिलारी में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शादी में किसी से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या की गई। युवक के सिर में गोली मारी थी जो उसके सिर के आर पार निकल गई। सवेरे सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव भिड़वारी पुल के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी 25 वर्षीय मोहित उर्फ छोटे पुत्र सुखबीर सिंह बिलारी के सिरसी रोड पर स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। शादी के दौरान उसका किन्हीं युवकों से झगड़ा हुआ था। तब लोगों ने मामला शांत करा दिया था। इसके बाद वह पैदल ही आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल से भिड़वारी में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। सवेरे भिड़वारी पुल के नीचे युवक की लाश मिली। सवेरे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला मानने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां युवक मोहित की मौत सिर में गोली लगने से आई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार के लोगों ने अभी किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर नहीं दी है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : प्रधानाध्यापक की पिटाई से चली गई छात्रा की आंख की रोशनी
