कानपुर में अनोखा मामला आया सामने: पति ने पत्नी को बताया ट्रांसजेंडर, अब यहां तक पहुंची बात...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में पत्नी को ट्रांसजेंडर बताकर युवक ने न्यायालय में याचिका दाखिल करते हुए शादी को शून्य कराने की मांग की। न्यायालय के आदेश पर कांशीराम अस्पताल में पत्नी का मेडिकल कराने युवक पहुंचा तो ससुरालीजनों ने उसकी अस्पताल परिसर में पिटाई कर दी और गला दबाया। पीड़ित ने ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कल्याणपुर निवासी युवक के अनुसार करीब दो वर्ष पहले उसकी शादी कल्याणपुर में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद युवती दस दिन उनके घर रही और मायके आती जाती रही। युवक का आरोप है कि जब उसे पता चला कि पत्नी ट्रांसजेंडर है तो उसने ससुरालीजनों से शादी कर देने का विरोध किया। 

इस पर पत्नी ने युवक समेत उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट में मुकदमे को खारिज कराने के लिए याचिका दाखिल की। जिसमें न्यायालय ने अरेस्ट स्टे दे दिया था। इसके साथ ही युवक ने शादी को शून्य कराने के लिए पारिवारिक कोर्ट में केस दाखिल किया। 

जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीएमओ को युवती का मेडिकल कराने का आदेश दिया। युवक ने बताया कि बीती 24 फरवरी को वह पत्नी का मेडिकल कराने कांशीराम अस्पताल पहुंचा। जहां पत्नी से विवाद हुआ और पत्नी के परिजनों ने जमकर पीट दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- माल छाने रहो, इमारत ताने रहो; कानपुर के दक्षिण में धड़ल्ले से बहुमंजिला भवनों का निर्माण, अब प्रवर्तन तलब...

संबंधित समाचार