Gonda News : बीआरसी पर कार्यरत कर्मियों पर मनमानी का आरोप, बाहरी व्यक्ति से काम लिए जाने की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

समस्या निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

Gonda, Amrit Vichar : शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण उनकी लंबित मांगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रूपईडीह के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं व लंबित मांगों के संबंध में अवगत कराया। संघ के पदाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।

आरोप लगाया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों से कार्य लिया जा रहा है अगर भविष्य में कोई त्रुटि होती है तो जिम्मेदारी तय करने में मुश्किल होगी। शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर समस्या निस्तारण की मांग की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने संगठन ती मांगों पर समुचित कार्रवार्ई का आश्वासन दिया है। बैठक में मंत्री राजेश कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री विवेक शुक्ला, कोषाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ,बृजेश शुक्ला, सुशील पाण्डेय, अजय तिवारी, राहुल तिवारी, विवेक पाठक, विनय पाठक, अर्चना शुक्ला, पूनम द्विवेदी, मोहित शुक्ला, सत्यव्रत शुक्ला, सिद्धार्थ शंकर तिवारी, अतुल वर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Gonda News : सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार