कासगंज: बार एसोसिएशन चुनाव-455 अधिवक्ताओं में से 349 ने ही किया मतदान
कासगंज, अमृत विचार। गुरुवार को न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन का चुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। पांच अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद हो गया है। 455 अधिवक्ताओं में से 349 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शुक्रवार को चुनाव के नतीजे आएंगे।
गुरूवार को कासगंज न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए 5 अधिवक्ता मैदान में थे। जिनमें अधिवक्ता कर्मवीर सिंह सोलंकी, गिरजा शंकर दुबे, प्रदीप कुमार, मोरद्वाज वर्मा, श्यामेन्द्र मिश्रा शामिल हैं, जबकि महासचिव पद के लिए 3 अधिवक्ता महिपाल सिंह, रजेश कुमार, हेमसिंह ने दावेदारी की। कोषाध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार अभिषेक कुमार गुप्ता और गौरव रायजादा शामिल रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराग, मोहम्मद रफी शेर, शेरसिंह मैदान में थे। वहीं संगठन के उपाध्यक्ष पद पर अमित उपाध्याय, प्रदीप कनौजिया, चंद्रपाल सिंह,अबू सालम रहमानी शामिल हैं। इस मतदान प्रक्रिया में 455 अधिवक्ताओ में से मात्र 349 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान पुलिस की कड़ी निगरानी में संपन्न हुआ। साढ़े पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई। सुबह साढे दस बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अधिवक्ताओं का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। 455 अधिवक्ताओं में से 349 अधिवक्ताओं ने वोटिंग की है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: अवैध नर्सिंग होम में लापरवाही से नवजात की मौत, महिला रेफर
