महापौर जी…सफाई के लिए नहीं आता कोई कर्मचारी; कानपुर में Mayor बोलीं- अब शिकायत आने पर नपेंगे जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

वार्ड 59 और 32 में हुआ महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, अमृत विचार। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को दो वार्डों में हुआ। वार्ड 59 पुराना सीसामऊ रामेश्रवर मन्दिर तिराहे पर हुये कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। स्थानीय लोगों ने कहा कि सफाई करने के लिये कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। इस पर महापौर ने जेडएसओ-4 देवेन्द्र कुमार को मौके पर पहुंचकर सफाई करवाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा की अब अगर सफाई को लेकर कोई भी शिकायत आयी तो सम्बंधित अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।

कैंप में जलकल और अभियंत्रण विभाग की समस्याएं अधिक आईं। जिसपर महापौर ने समस्याओं के निस्तारण के लिए समबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। वार्ड 59 पुराना सीसामऊ में लगे कैंप में कुल 15 शिकायतें आईं। जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।

वहीं, महापौर आपके वार्ड का दूसरा कार्यक्रम वार्ड 32 रामलीला पार्क रायपुरवा में हुआ। यहां ज्यादातर समस्या साफ सफाई और मार्गप्रकाश की लोगों ने दर्ज कराईं। जिसपर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए। यहां कुल 12 समस्याएं आईं जिसमें 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

आज यहां लगेगा कार्यक्रम

महापौर ने बताया कि अगला कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे वार्ड 33 महात्मा गांधी कालेज विजय नगर में और दूसरा कार्यक्रम वार्ड 86 हितकारेश्रवर मन्दिर काकादेव पी ब्लाक में होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में महापौर ने सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर: जरीब चौकी से लेकर बजरिया तक अभियान में साफ हुआ अतिक्रमण

संबंधित समाचार