कानपुर में महापौर ने सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर: जरीब चौकी से लेकर बजरिया तक अभियान में साफ हुआ अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जरीब चौकी से बजरिया चौराहे तक मुख्य मार्ग पर हुये अतिक्रमण को नगर निगम ने एक बार फिर से हटाया। महापौर प्रमिला पांडेय ने खड़े होकर फुटपाथ और सड़क तक हुये कब्जों को हटवाया। महापौर ने इस दौरान सख्ती से 224 स्थाई व आस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया। महापौर ने अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूलने के निर्देश दिये।

जरीब चौकी से लेनिन पार्क होते हुए गोपाल टॉकीज तक और वन खण्डेश्वर मन्दिर चौराहा से लेकर बजरिया चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अतिक्रमण अभियन में दोनों तरफ के फुटपाथ  और नाला-नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। नो वेडिंग जोन में लगे लगभग 08 ठेले, 18 टट्टर, 09 टीन शेड, 04 गुमटी, 11 काउन्टर, 11 तिरपाल, 08 लोहे की ग्रिल, 08 बेन्च, 08 डमी और 28 बैनर, 03 होर्डिंग हटाए गए। 

Illegal Encroachment Kanpur Bajaria 11

अभियान के दौरान  80 कट आउट, 08 ग्लो साइन बोर्ड के साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बने 3 चबूतरे को हटाते हुये 17 मेज और कुर्सी को जब्त कर लिया गया। महापौर ने कहा कि फुटपाथ एवं नाला-नालियों पर अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन नगर निगम के सफाई कर्मियों को परेशानी होती है। 

फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में वाहन सवारों, पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। अभियान में एसीपी, जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिंह, जोनल अभियंता जोन-4 आरके तिवारी, सहायक अभियंता जोन-4, कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, विनीत वर्मा, निसार अहमद आदि रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के पनकी पड़ाव पुल को शासन की हरी झंडी: इन मोहल्लों के इतने लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ, बजट आवंटन होते ही होंगे टेंडर

संबंधित समाचार