कानपुर के पनकी पड़ाव पुल को शासन की हरी झंडी: इन मोहल्लों के इतने लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ, बजट आवंटन होते ही होंगे टेंडर 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पड़ाव क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को शासन ने मंजूरी प्रदान करते हुए रेलवे को पत्र भेजकर वित्तीय भागीदारी पर भी सहमति जता दी है। लोक निर्माण विभाग की प्रमुख अभियंता समिति द्वारा इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन की वित्त एवं व्यय समिति के पास भेजी गई है। वित्त एवं व्यय समिति से बजट आवंटन की स्वीकृति मिलते ही उप्र सेतु निर्माण निगम की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

पूर्व में पनकी पड़ाव क्रासिंग पर दो लेन पुल की डिजाइन बनाई गई थी, जिसे यातायात का दबाव देखते हुए नाकाफी बताकर खारिज कर दिया गया था। इसके बाद फोरलेन पुल  की डिजाइन तैयार हुई। सेतु निगम ने 308 करोड़ रुपये से 1197 मीटर लंबे और 16.50 मीटर चौड़े पुल का प्रस्ताव किया है। यह पुल क्रासिंग पार करने के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ट्रांसपोर्ट नगर की ओर चार-चार सौ मीटर लंबा बनेगा। 

दिल्ली-हावड़ा रूट पर क्रासिंग 24 घंटे में 225 बार बंद होती

पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग दिल्ली-हावड़ा रूट पर होने की वजह से 24 घंटे में 225 से अधिक बार बंद होती है। इसके कारण 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को जाम में फंसना पड़ता है। कई बार क्रासिंग बंद होने पर एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन भी फंस जाते हैं। 

30 मोहल्लों के दो लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

यह पुल बनने से पनकी, कल्याणपुर, महावीरपुरम, रतनपुर, सुन्दर नगर, शताब्दी नगर, गंगागंज कॉलोनी समेत तीस से अधिक मोहल्लों में रहने वाले दो लाख से अधिक लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। 

वाई आकार में गंगागंज से शुरू होकर दो हिस्सों में नीचे उतरेगा

पनकी पड़ाव फोरलेन पुल वाई आकार का होगा। गंगागंज में नारायना मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाले तिराहे के पास से शुरू होकर पुल रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद दो हिस्सों में बंट जाएगा। टू लेन का एक हिस्सा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दूसरा टू लेन हिस्सा ट्रांसपोर्ट नगर की ओर मुड़ जाएगा। इससे पनकी की ओर से आने वाले लोग जिन्हें न्यू ट्रांसपोर्ट नगर जाना है, आसानी से चले जाएंगे। यहां से जिन वाहनों को कल्याणपुर की ओर जाना है वे भी निकल जाएंगे। इसी तरह स्टील अथॉरिटी की तरफ से आने वाले वाहनों को भी आवागमन में सुगमता होगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अनोखा मामला आया सामने: पति ने पत्नी को बताया ट्रांसजेंडर, अब यहां तक पहुंची बात...

संबंधित समाचार