आश्वासन नहीं मिलने पर दो दिवसीय हड़ताल को गुरुवार को भी रखा जारी
हल्द्वानी, अमृत विचार : विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन नहीं मिलने से नाराज स्टांप विक्रेताओं, अरायजनवीस, दस्तावेजनवीसों की दो दिवसीय हड़ताल बढ़ गई है। उन्होंने गुरुवार को भी कामकाज ठप रखा और चेतावनी दी कि पूर्व की भांति व्यवस्था नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी उग्र प्रदर्शन होगा।
गुरुवार को तहसील में अधिवक्ताओं, अरायजनवीसों, दस्तावेजनवीसों, स्टांप विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऑनलाइन एवं पेपरलैस रजिस्ट्री, समान नागरिक संहिता वसीयत एवं विवाह पंजीयन भी ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे जनता को भी जटिलताओं से जूझना पड़ रहा है जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। पूर्व की भांति व्यवस्था लागू करने की मांग की ताकि किसी का हित प्रभावित नहीं हो।
आरोप लगाया कि इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। विभिन्न मांगों की अनदेखी से नाराज दस्तावेज लेखकों, स्टांप विक्रेताओं ने गुरुवार को भी तीसरे दिन हड़ताल की। इस दौरान बलवंत सिंह नेगी, योगेश पांडे, दिनेश बेलवाल, बालम सिंह बसेड़ा मौजूद रहे।
