हल्द्वानी में चलती टैक्सी में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी नदीम गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : ऑपरेशन रोमियो का महिला अपराध करने वाले अपराधियों पर असर दिख नहीं रहा। पहले टीपीनगर चौकी के सामने छेड़छाड़ और अब चलती टैक्सी में महज 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की घटना सामने आई है। जिस वक्त यह घटना हुई, बच्ची का परिवार टैक्सी में ही मौजूद था और सभी शिवरात्रि पर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। बच्ची की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  


बताया जाता है कि बुधवार को एक महिला अपने बच्चों और देवर के साथ बुधवार को शिवरात्रि पर दर्शन करने के लिए रानीबाग स्थित शीतला माता मंदिर दर्शन करने गए थे। महिला के मुताबिक मंदिर में दर्शन करने में उन्हें शाम हो गए। वह लौटे तो मंदिर के पास सड़के से एक टैक्सी वाहन में सवार हो गए। भीड़ की वजह से उन्होंने बच्ची को पिछली सीट पर बैठा दिया, जिस पर कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति आकर बैठ गया। टैक्सी आगे बढ़ी तो पीछे बैठा युवक बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करने लगा। बच्ची चीखी तो परिजनों को घटना का पता चला। पूछने पर बच्ची ने भी आरोपी की सारी करतूत परिजनों को बता। जिसके बाद परिजन उसी वाहन के साथ सीधे हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। 


 परिजनों का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया, वह टैक्सी का मालिक है। बच्ची को पिछले सीट पर अकेला देख उसने टैक्सी किसी और को चलाने के लिए और खुद पिछली साट पर जाकर बैठ गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी टैक्सी मालिक बनभूलपुरा निवासी नदीम को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।