Kanpur: घर में घुसकर पैरालाइसिस से ग्रस्त वृद्धा को पीटा, मौत, इस बात पर आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल की गईं पैरालाइसिस वृद्धा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना 23 दिन पहले तीन फरवरी की है। बेटा का आरोप है, कि वह काम से आ रहा था तभी घर के पास नशे में धुत एक आरोपी रास्ते में नशेबाजी करने लगा। जिसकी शिकायत उन्होंने उसके घर में कर दी थी। इस खुन्नस पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीमार वृद्ध माता पिता को जमकर पीटा था। जिसके बाद वह मरणासन्न मां का इलाज करा रहे थे।  
    
सचेंडी के सुजानपुर निवासी मनोहर लाल खेती किसानी करते हैं। परिवार में वृद्ध पत्नी 80 वर्षीय रामकली थी। इसके अलावा घर में चार बेटे संतोष, छोटे, दीपू है, वहीं सुनील की हादसे में मौत हो चुकी है। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे संतोष ने बताया कि मां रामकली को की दिसंबर 2024 को पैरालाइसिस का अटैक पड़ गया था। जिसके बाद वह काफी लाचार हो गईं थी। घर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। बताया कि 3 फरवरी को वह काम से लौट रहे थे, इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर रहने वाले गांव के नन्हकऊ ने नशे में धुत होकर उन्हें रोक लिया। 

इसके बाद वह उनसे अभद्रता करने लगा। उनके अनुसार इस पर वह सीधे ननकऊ के घर गए और उसकी मां से शिकायत कर दी। शिकायत करने की खुन्नस पर नन्हकऊ ने सौरभ, शिवम व गोलू को फोन कर बुलाया। इसके बाद वह लोग उसी शाम घर में घुस आए। इस दौरान बिस्तर पर आराम कर रही पैरालाइसिस वृद्ध मां और पिता को लाठी डंडों से जमकर पीटा इसके बाद गालीगलौज कर पुलिस के पास जाने को लेकर चेतावनी देकर जान से मारने की धमकी दी। 

संतोष के अनुसार किसी तरह अन्य भाइयों के साथ घायल माता पिता को अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। बताया कि पिता के घुटनों में काफी चोट आई जिस पर वह चौबेपुर से दवा कराने लगे। वहीं वृद्ध मां के पसली और आंख में चोट ज्यादा होने के कारण निरंतर इलाज चलता रहा। लेकिन बुधवार शाम से ही हालत काफी सीरियस हो जाने के कारण रात करीब 9.30 बजे माम की सांसे थम गईं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रक में फंसी बाइक सवार महिला की साड़ी, पहिये के नीचे आई, मौत, बेटा बाल-बाल बचा, आरोपी चालक फरार

 

संबंधित समाचार