कानपुर के नौबस्ता गल्लामंडी में भीषण आग, 13 गोदाम राख, 15 से ज्यादा दमकलें देर रात तक जूझती रहीं...
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र की नौबस्ता गल्लामंडी में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटे देखकर वहां पर अफरातफरी मच गई। टट्टर के कई गोदाम और सूखा सामान भरा होने से आग बेकाबू हो गई। आग की चपेट में आकर 13 गोदामों में रखा बारदाना, मूंगफली, गेहूं समेत अन्य अनाज जलकर राख हो गया।
एक के बाद एक दमकल की 15 से अधिक गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया। रात 1 बजे तक घटनास्थल पर रुक रुक कर लपटें उठ रहीं थीं। दमकल कर्मी जूझ रहे थे। हनुमंत विहार, नौबस्ता समेत पांच थानों का फोर्स मौके पर मौजूद रहा। आग की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
नौबस्ता गल्ला मंडी में चबूतरा नंबर दो पर बनी दुकानों के गोदाम में गुरुवार रात करीब 11.10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले बारदाने (जूट के बोरे) के गोदाम में लगी थी। देखते ही देखते लपटें फैलने लगीं और टट्टर और टीन शेड के बने आसपास के अन्य गोदामों में फैल गई। कुछ ही देर में लपटों ने गेहूं और मूंगफली के गोदामों को भी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना मिलते ही थोक व फुटकर व्यापारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड भी आ गई। गल्ला मंडी में बनी पानी की टंकी सूखी थी, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी लाने के लिए साउथ एक्स माल और अन्य जगहों जाना पड़ा। फायर ब्रिगेड देर रात तक आग को बुझाने के लिए जूझती रही।
देर रात कई व्यापार मंडलों के पदाधिकारी और कारोबारी पहुंच गए। आरोप था कि गल्लामंडी के अन्दर आग बुझाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल सका इस कारण आग और बढ़ती चली गई। व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने अग्निकांड में जांच की मांग की है।
*इन लोगों को हुआ लाखों का घाटा*
कानपुर। बाकरगंज निवासी प्रदीप गुप्ता, यशोदा नगर निवासी मुकेश व विनोद व विजय नगर निवासी महेश गुप्ता, यशोदा नगर निवासी विजय नारायण, ज्ञानेश शुक्ला, अनिल पांडेय, नौबस्ता निवासी सुरेश जायसवाल, घण्टाघर निवासी बबलू राठौर की चबूतरा नम्बर 2 पर गल्ला, बारदाना व मूंगफली की दुकानें थीं। आग लगने ने सबकुछ जलकर राख हो गया। हनुमंत विहार थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा रहा है।
