लखीमपुर खीरी : बाइक की सीट में छुपाई ब्राउन शुगर बरामद, एक गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसएसबी बटालियन शारदापुरी के जवानों ने बाइक की सीट के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही 3.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। थाना संपूर्णानगर पुलिस ने एसएसबी के एएसआई कती तहरीर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज आरोपी का चालान भेजा है।
49 वीं बटालियन शारदापुरी की डी कंपनी के एएसआई निरपेन डेका ने बताया कि वह शारदापुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक युवक बाइक से टाटरगंज की तरफ से पीलीभीत के थाना हजारा के गांव टाटरगंज उर्फ सिंघाड़ा गांव निवासी महेश शर्मा को जवानों ने रोककर राजपत्रित अधिकारी गगन प्रीत सिंह और चौकी इंचार्ज खजुरिया अनिल सिंह के सामने तलाशी ली गई तो उसके पास बाइक की सीट के नीचे काली पन्नी में छिपाकर रखी गई 3.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। एसएसबी जवानों ने बाइक समेत आरोपी को थाना संपूर्णानगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान भेजा है। उसकी बाइक सीज की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, नकदी समेत जेवरात ले गए चोर
