महाेबा में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी; चार की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे, प्रयागराज से कुंभ स्नान करके भोपाल जाते समय हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा, अमृत विचार। कानपुर-सागर हाइवे पर ग्राम बरा बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे एक ट्रक में आल्टो कार घुस गई। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो कर आल्टो कार में फस गई। ट्रक कार को 50 मीटर तक घसीटता ले गया। 

ट्रक ड्राइवर थोड़ी दूरी पर ट्रक को को छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार को ट्रक से अलग किया, और कार में तड़प रही एक महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसकी भी मौत हो गई। 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी नरेश नागर 23 पुत्र सिद्धनाथ, पूजा नागर 23 और कार चालक अवधेश नागर पुत्र बाबू लाल सहित चार लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे, स्नान करके शुक्रवार को लौटते समय जिला मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर बरा गांव बस स्टेंड के पास छतरपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में कार घुस गई। 

महोबा एक्सीडेंट 11

जिससे ट्रक सवार घबरा गया और ट्रक को रोकने के वजाय आगे चलने लगा, जिससे 50 मीटर तक कार घिसटती चली गई। इससे कार सवार नरेश नागर, पूजा नागर कार चालक अवधेश नागर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को तड़पते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी भी मौत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। 

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और ग्रामीण ट्रक चालक की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल का हालचाल जाना। एसडीएम ने बताया कि कानपुर सागर हाइवे पर तेज रफ्तार के कारण कार सीधा ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग प्रयागराज से वापस लौट कर भोपाल जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: मेला स्पेशल-रिंग रेल थमीं, दौड़ीं नियमित ट्रेनें, महाकुंभ से बचे श्रद्धालुओं का वापस पहुंचने का सिलसिला जारी... 

संबंधित समाचार