कानपुर में DGME किंजल सिंह ने कॉर्डियोलॉजी संस्थान का किया निरीक्षण; मरीज को कैसे इलाज दे रहे पूछा...
कानपुर, अमृत विचार। कॉर्डियोलॉजी संस्थान में शुक्रवार को डीजीएमई आईएएस किंजल सिंह पहुंची, यहां पर उन्होंने अपनी जांच कराई। संस्थान के निदेशक डॉ.राकेश वर्मा से वार्ता की और परिसर में निर्माणाधीन डे-केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता देखी और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।

कॉर्डियोलॉजी के बाद डीजीएमई किंजल सिंह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित संक्रामक रोग अस्पताल (आईडीएच) पहुंची। उन्होंने अस्पताल की स्थिति देखी और यहां पर संचालित एचआईवी, व एड्स के केंद्र में आने वाले मरीजों की जानकारी की।
मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने आईडीएच के नवीनीकरण कराने की बात रखी, जिसपर प्राचार्य को नवीनीकरण के संबंध में प्रस्ताव बनाने को कहा। डीजीएमई ने आईडीएच के सामने कॉर्डियोलॉजी की पॉर्किंग के संबंध में भी जानकारी ली।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...
