शाहजहांपुर: पत्नी से फोन पर कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पौकी गांव के एक युवक की फोन पर पत्नी से कहासुनी हुई। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा गले में डालकर जान दे दी। उसकी पत्नी दो माह से मायके में रह रही है।
कटरा थाना क्षेत्र के गांव पौकी निवासी 25 वर्षीय कमल की शादी दो साल पहले हरदोई जिले के पिहानी थाना के गांव पडरवा में गीता से हुई थी। उसका पत्नी से आए दिन झगड़ा हुआ करता था। दो माह पूर्व बेटी को लेकर मायके चली गई थी। वह कई बार अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया और आने से मना कर दिया। उसकी गुरुवार की दोपहर पत्नी से फोन पर बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई थी। उसने गुरुवार की दोपहर बाद एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के कुंडे में दुपट्टे का फंदा गले में डालकर जान दे दी। उसका छोटा भाई ज्ञान जीत शाम को कमरे का दरवाजा पीटा और दरवाजा नहीं खुला। उसने खिड़की से देखा कि उसके भाई का शव कुंडे से लटका हुआ था।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता राम नरेश ने बताया कि उसके बेटे के साढू कमलेश निवासी त्रिलोकपुर थाना मदनापुर ने शादी कराई थी। उसके बेटे की पत्नी गीता आए दिन झगड़ा किया करती थी। कमलेश गीता को न डांटकर उसके बेटे को मारता पीटता था। उसकी बहू गीता मायके से नहीं आना चाहती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: किशोरी के साथ रेप करने का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल
