तेंदुए की तलाश : टॉर्च से ढूंढ़ रहे तेंदुआ, संसाधनों की कमी से जूझ रही टीम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki: Amrit Vichaar : तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बिना उचित संसाधनों के जूझ रही है। टीम के पास न तो लाठी-डंडा और बंदूक समेत अन्य सुरक्षा उपकरण हैं और न ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा उपलब्ध है। हरख रेंज क्षेत्र में कई दिनों से लगातार तेंदुए की गतिविधियां देखी जा रही हैं।

गुरुवार की रात जैसाना गांव में किसान सुरेश कुमार के खेत में तेंदुआ देखा गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर टॉर्च और जलते टायर की रोशनी में जांच की, लेकिन तेंदुए ने कुछ ही घंटों में अपना स्थान बदल लिया। इसके बाद सराय हिजरा गांव में तेंदुए का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों तक क्षेत्र में कॉम्बिंग की।

इस दौरान हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वायरल फोटो किसी अन्य स्थान का है। फिर भी उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वन विभाग की टीम पुराने उपकरणों के साथ, बिना लाठी-डंडा और बंदूक के दिन-रात तेंदुए की तलाश में जुटी है। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि टीम के पास संसाधनों की कमी का मामला जिले और शासन स्तर का है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर दबंगों ने स्टाफ से की मारपीट : मैनेजर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, सीसीटीवी में घटना कैद

संबंधित समाचार