बहराइच : जाल लगाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने में जुटी टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Bahraich, Amrit Vichar। क्षेत्र में निरंतर हो रहे कुत्तों के हमले को लेकर डीएम ने टीम गठित कर पकड़ने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को टीम पूरे दिन लगी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

थाना खैरीघाट क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से क्षेत्र में दहशत ब्याप्त है। 24 फरवरी को ग्राम मटेरा के राजेन्द्र वर्मा की पुत्री पिंकी की आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला था। खम्हारिया में दो बच्चियों पर किये गए हमले से क्षेत्रीय अपने बच्चों को घर से नही निकलने दे रहे है। किसान अपने खेत की रखवाली करने नही जा पा रहे है।गुरुवार को विधायक नानपारा राम निवास वर्मा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने गए थे। विधायक की मांग पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राजस्व,विकास एवं वन विभाग की संयुक्त टीम बनाई थी जो शुक्रवार को क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ पूरे दिन कुत्तों के पीछे भागती रही, लेकिन एक भी कुत्ते नही पकड़ सकी।

जिससे क्षेत्र में दहशत बरकरार है। राजस्व टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर जाल लगाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। टीम में राजस्व निरीक्षक मिश्री लाल पाल,लेखपाल लल्लू प्रसाद,सफाई कर्मी राम नरेश,रामादल, पारस नाथ तथा प्रधान प्रतिनिधि संदीप वर्मा,कुलदीप वर्मा,सरोज वर्मा तथा वाचर छोटक ऊ,तथा सलीम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- भाकियू ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र : सर्जन डॉ. रोहित को जिला अस्पताल से हटाया जाए, मरीजों का करते है आर्थिक शोषण

संबंधित समाचार