AFG vs AUS : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, कौन करेगा Semi-finals के लिए Qualify यहां जानें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk : पाकिस्तान के लाहौर स्टेडियम में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच को बारिश के कारण रोक दिया गया है। मैच जिस समय रोका गया तब 2023 वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर में 109/1 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने बारिश के कारण खेल बाधित होने से पहले 40 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिए थे।

बताते चलें कि, ग्रुप बी में, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में हैं, जबकि इंग्लैंड बुधवार 26 फरवरी को अफगानिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके कारण उसके कप्तान जोस बटलर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच से एक दिन पहले शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को पद छोड़ना पड़ा। अगर बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच रद्द हो जाता है, तो स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, जबकि अफगानिस्तान को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के परिणाम का इंतज़ार करना होगा।

तब अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 3-3 अंक होंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका का रन रेट अफगानिस्तान से कहीं बेहतर है। अफगानिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 200 रन से हराना होगा। अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है तो टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : पदोन्नति के लिए छिपाया अपराध, दी झूठी जानकारी : DCRB में तैनात निरीक्षक पर प्राथमिकी

 

संबंधित समाचार