Champions Trophy 2025 : दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से अफगानिस्तान का टूटा सपना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कराची। न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका की एंट्री के साथ ही अफगानिस्तान की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। हालांकि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे मुकाबला करेगी, ये 2 मार्च (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी ग्रुप मुकाबले के बाद ही पता चल पाएगा। 

अफगानिस्तान की टीम तब सेमीफाइनल में पहुंच पाती, जब इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 207 रनों से जीत दर्ज करती। ताकि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट अफगानिस्तान से कम हो जाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कराची के मैदान पर शर्मनाक प्रदर्शन किया और उसकी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 179 पर सिमटी इंग्लैंड की टीम
दक्षिण अफ्रीका के गेदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम शनिवार को यहा चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में 38.2 ओवर में महज 179 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन और वियान मुल्डर ने तीन तीन विकेट झटके जबकि केशव महाराज को दो विकेट प्राप्त हुए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये जिससे उसके लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। टीम के सर्वाधिक रन जो रूट (37 रन) ने बनाये। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 25 और बेन डकेट ने 24 रन का योगदान दिया। 

ये भी पढे़ं : तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना-अगले दशक में आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकता है अफगानिस्तान

संबंधित समाचार