लखनऊ में रन वे हुआ बंद, चकेरी से फ्लाइट गईं फुल; किराया एक दो नहीं...कई गुना बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

दिल्ली का किराया 12,000, बेंगलुरू 16,000, हैदराबाद का 18000 रुपये के पार

कानपुर, (जमीर सिद्दीकी)। लखनऊ एयरपोर्ट का रनवे मेंटीनेंस करने के लिए दिन में बंद कर दिया गया है। इसका पूरा लाभ पहले ही दिन कानपुर एयरपोर्ट को मिला। कानपुर से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट फुल हो गईं। किराया भी कई गुना बढ़ गया है। कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली का किराया आमतौर पर 3500 रुपये है लेकिन शनिवार को कानपुर से दिल्ली का किराया 12000 रुपये के पार हो गया। इसी प्रकार बेंगलुरू का किराया आम दिनों में 7000 रुपये होता है लेकिन शनिवार को यह  बढ़कर 16000 रुपये से ऊपर पहुंच गया।

इसी तरह हैदराबाद का औसतन किराया 6500 रुपये की जगह 18000 रुपये हो गया। मुंबई की फ्लाइट का टिकट भी 12000 के पार रहा। रविवार को भी चकेरी से सभी फ्लाइट फुल हैं। कानपुर से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए इंडिगो एयरलाइंस की 186 सीटर फ्लाइट उड़ान भरती है लेकिन यह भी फुल है। 

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट के रनवे को मेंटीनेंस के लिए दिन में बंद कर दिया गया है। रात में लखनऊ  से विमानों का आवागमन चालू है। लखनऊ एयरपोर्ट का  रनवे बंद होने की दशा में एयर इंडिया की नजर कानपुर एयरपोर्ट पर है जो जल्द ही अपनी सेवाएं कानपुर से शुरु करेगा। इसी प्रकार आकासा एयरलाइंस भी जल्द ही कानपुर से उड़ान भरेगी। इंडिगो एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ  एयरपोर्ट का रनवे बंद होने का लाभ कानपुर को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आय से अधिक संपत्ति मिलने पर अकाउंटेंट पर FIR, कमाई 1.72 करोड़ रुपये…खर्च किए दो करोड़ से भी ज्यादा

संबंधित समाचार