Bareilly: एयरपोर्ट विस्तारीकरण...किसान को चाहिए अपनी जमीन की मुंह मांगी कीमत !
किसान ने प्रति हेक्टेयर 1.75 करोड़ रुपये के हिसाब से मुआवजा देने की मांग उठाई
बरेली, अमृत विचार। सिविल एन्क्लेव (एयरपोर्ट) के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने से पहले किसानों से आपत्तियां मांगी गई हैं। सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को गांव मुड़िया अहमदनगर के किसान शिवशंकर ने एसडीएम सदर को संबोधित शिकायती पत्र देकर पहली आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना में उनकी गाटा संख्या 425 की भूमि भी आ रही है। उन्होंने प्रति हेक्टेयर 1.75 करोड़ रुपये के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है।
शिवशंकर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि प्रशासन ने प्रति हेक्टेयर 1.50 करोड़ के हिसाब से मुआवजा देना प्रस्तावित किया है। उनकी भूमि एयर टर्मिनल के लिए अधिग्रहित की जा रही है। उनकी भूमि के पूरब में ज्योति कॉलेज, पश्चिम में आबादी, उत्तर में आनंद पार्क काॅलोनी और दक्षिण में रास्ता है। ऐसी परिस्थितियों में उसकी भूमि आबादी के बीचोबीच है, ऐसे में 1.75 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए। हालांकि सर्किल रेट 1.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर ही निर्धारित है। शिकायत तहसीलदार सदर को भेज दी गई है।
अवैध कब्जा नहीं हटा तो आत्महत्या की चेतावनी
गांव बेहटी देह जागीर के भिखारी लाल ने शिकायत की कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। यदि कब्जा नहीं हटा तो वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने जमीन से कब्जा हटवाकर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। मामले की जांच सुभाषनगर इंस्पेक्टर को दी गई है। इस मामले में सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह भी जांच कर चुके हैं। जिसमें रंगदारी मांगने जैसी बात सामने नहीं आई थी।
नहर विभाग की जमीन से शीशम के पेड़ काटे
गांव रमियापुर उर्फ रमीपुर निवासी अजयपाल ने शिकायत की नहर विभाग की गूल एक खेत से होकर जा रही है। इसके किनारे कई साल से 10 शीशम के पेड़ खड़े थे, जिन्हें चोरी से काट लिया गया है। ये पेड़ राज्य सरकार की ओर से लगवाए गए थे। उन्होंने पहले वन विभाग और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रुहेलखंड नहर विभाग के अभियंता को जांच कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बरामद पुत्री का न मेडिकल कराया न बयान, हिरासत में भी रखने का आरोप
गांव भूड़ा के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी 15 साल की पुत्री को गांव का ही युवक अपने साथ भगा ले गया। पुत्री बरामद होने के बाद भोजीपुरा पुलिस ने अब तक न मेडिकल और न ही 164 के बयान कराए। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी पुत्री को हिरासत में रखा है। एडीएम एफआर ने इंस्पेक्टर भोजीपुरा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
