बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने कहा- दहेज लोभियों ने कर दी गला दबाकर हत्या
नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के अशरफा बंजरिया गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मायके के लोग पहुंचे। सभी ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत अशरफा बंजरिया निवासी मोनी (28) का विवाह चार वर्ष पहले अशरफ के साथ हुआ था। शनिवार रात को घर में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। इस पर परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना मृतक महिला मोनी के मायके दरगाह थाना क्षेत्र के रहवा विशुनपुर गांव में दी। मायके के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
महिला के भाई और अन्य ने कोतवाली में तहरीर देकर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही पति समेत अन्य को नामजद करते हुए तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि विवाहिता को दो बेटी हैं। इनमे एक तीन माह की गोद में थी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल
