Kanpur: सपा रोजेदारों का करेगी सम्मान, नवरात्र में कन्यापूजन का करेगी आयोजन, पूर्व सांसद राजा रामपाल ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

 कानपुर, अमृत विचार। नवीन मार्केट स्थित सपा नगर और ग्रामीण कार्यालय में शनिवार को मासिक बैठक में महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि रमजान में सपा कार्यकर्ता रोजेदारों को आमंत्रित कर सम्मान और सहयोग के लिए अग्रणी रहेंगे। होली पर 421 मतदान केद्रों के परिवारों के बीच पहुंचकर सम्मान व मिलन समारोह होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि नवरात्र पर सपा कार्यकर्ता पीडीए टीम कन्या भोज का आयोजन करेगी।

सपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने कहा कि विधानसभा वार पीडीए बैठक और बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि जनता भाजपा राज में जनता भ्रष्टाचार और टैक्स के बोझ से परेशान है। किसानों को खाद, पानी व बिजली भी नहीं उपलब्ध हो रही है। प्रदेश सचिव केके शुक्ला, नंदलाल जयसवाल, बंटी यादव, आनंद शुक्ला, सत्यनारायण गहरवार, महेंद्र सिंह, अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे, अनूप यादव और ग्रामीण कार्यालय में महासचिव जितेंद्र कटियार, पूर्व विधायक सतीश निगम, प्रवक्ता नसीम रजा, उपाध्यक्ष मगन सिंह भदौरिया, राजकुमार चौहान, सोमवती संख्वार, मीना संख्वार, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, रघुनाथ सिंह यादव, राजकुमार चौहान, योगेश वर्मा मौजूद रहे।

संबंधित समाचार