Kanpur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- लोगों के 9 लाख करोड़ डूबे, जल्द आएगी महंगाई, BJP पर जमकर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी क्यों नहीं गए महाकुंभ में स्नान करने, ये प्रश्न छोड़िए, हमारा सवाल भाजपा से है कि आरएसएस के प्रमुख महाकुंभ में स्नान करने क्यों नहीं आए। रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कानपुर में एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने के लिए आए थे जिनका रामादेवी चौराहा पर कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

रामादेवी चौराहे पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राहुल गाँधी महाकुंभ में प्रयागराज क्यों नहीं गए, पहले भाजपा ये जवाब दे कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज महाकुंभ में क्यों नहीं गए। उन्होने कहा कि वे स्वयं कांग्रेस का प्रतिनिधि के रूप में महाकुंभ में स्नान करने गए थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ अनादि काल सदियों से चलता चला आ रहा है। महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं।

उन्होने कहा कि शेयरधारकों को 9 लाख करोड़ रुपए डूब गए, इंतजार कीजिए, बहुत जबरदस्त महंगाई आने वाली है। हरियाणा में कांग्रेसी महिला नेता की बक्से में लाश मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में जंगल राज कायम है।

उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कांग्रेस तैयार है और महंगाई, भ्रष्टाचार, लॉ एंड आर्डर समेत अन्य समस्याओं के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में आलोक मिश्र, नौशाद मंसूरी, पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, राजेश गौतम, पवन गुप्ता, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, महेश मेघानी, लल्लन अवस्थी, कनिष्क पांडेय आदि थे।

संबंधित समाचार