IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, अब होगा इस टीम से सेमीफाइनल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 44 रन से शानदार जीत हुई है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत से मिले 250 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के हीरो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे हैं। बताया जा रहा है कि वरुण ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को चारों खाने चित कर दिया है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलना है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिया के साथ होगा।

दरअसल, आज के मैच में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन वरुण चक्रवर्ती (42 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं लेकिन भारत की इस जीत से सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो गया। भारत के सामने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया जबकि न्यूजीलैंड के सामने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 120 गेंद में 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। चक्रवर्ती की फिरकी का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। वह चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा (2013) और मोहम्मद शमी (2025) के बाद पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

इस मैच में कुलदीप यादव को दो सफलताएँ मिलीं जबकि हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए। इससे पहले मैट हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें टीम के दूसरे गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन, विलियम ओ राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कमाल के कैच पकड़ने के साथ अहम रन बचाए।

भारत ने शुरुआती सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अय्यर ने 98 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन की संयमित पारी खेलने के अलावा अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 गेंद में 98 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा। उन्होंने लोकेश राहुल (23) के साथ भी 42 गेंद में 44 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 61 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर टीम को 250 रन के करीब पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने स्पिनरों की मददगार पिच में संभलकर लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन रचिन (छह) पंड्या की उछाल लेते गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में अक्षर को कैच दे बैठे। विलियमसन ने मोहम्मद शमी के खिलाफ दिलकश चौके के साथ खाता खोला। उन्होंने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए चक्रवर्ती का स्वागत भी चौके से किया लेकिन इस अबूझ स्पिनर ने अपने अगले ओवर में विल यंग की 35 गेंद में 22 रन की पारी को बोल्ड कर दिया।

क्रीज पर आए डेरिल मिचेल को खाता खोलने में 10 गेंद लग गई। भारतीय स्पिनरों ने शिकंजा कसना शुरू किया, लेकिन विलियमसन ने अक्षर के खिलाफ चौका जड़कर दबाव कम किया। मिचेल ने भी अगले ओवर में अक्षर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। यह साझेदारी खतरनाक होती, इससे पहले ही कुलदीप ने मिचेल का पगबाधा किया। मिचेल ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। लय तलाश रहे टॉम लाथम (14) रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में जडेजा की गेंद पर पगबाधा हुए जबकि ग्लेन फिलिप्स (12) ने चक्रवर्ती के खिलाफ छक्का जड़कर भारतीय खेमे को परेशान किया, लेकिन इस गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाने के बाद अगले ओवर की शुरुआत में माइकल ब्रेसवेल को पगबाधा कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

एक छोर से विलियमसन संयमित बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड को चलायमान रखने की कोशिश की लेकिन विकेटों के लगातार पतन से जरूरी रन और बची हुई गेंदों का फासला तेजी से बढ़ता जा रहा था। विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर पूरी तरह से चूक गए और विकेट के पीछे राहुल ने गिल्लियां बिखरने में कोई गलती नहीं की। कप्तान सेंटनर ने कुलदीप और वरुण के खिलाफ छक्के लगाकर टीम की संघर्ष को जारी रखने की कोशिश की लेकिन चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। उन्होंने हेनरी (दो) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मायावती ने कहा, भाजपा और अन्य 'जातिवादी पार्टियों' को सिर्फ बसपा ही हरा सकती है

संबंधित समाचार