बदायूं: किसान ने किया था आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन ने सुनी फरीयाद मगर इस कार्रवाई के साथ!

बदायूं: किसान ने किया था आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन ने सुनी फरीयाद मगर इस कार्रवाई के साथ!

बदायूं, अमृत विचार। संपूर्ण समाधान दिवस में आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में तहसील प्रशासन ने चकरोड पर मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम ने प्रकरण की जांच बीडीओ को सौंपी है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान के खिलाफ शांतिभंग में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम से मामले की रिपोर्ट तलब की थी। एसडीएम ने रविवार को डीएम के लिए सौंप दी है।

शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील बिसौली क्षेत्र के गांव परसेरा निवासी किसान रमेश पाल चकरोड पर मिट्टी डलवाने की समस्या का समाधान न होने पर उसने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। किसान को ऐसा करते देख वहां पर मौजूद पुलिस ने किसान को पकड़ लिया। इस घटना के बाद तहसील दिवस में मौजूद एडीएम ने तहसीलदार को स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भेज दिया।

तहसीलदार के निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने बीडीओ बिसौली को चकरोड पर मिट्टी डलवाने के आदेश कर दिए। रविवार को बीडीओ ने अपनी मौजूदगी में चकरोड पर मिट्टी डलवाने का कार्य कराया। वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण जानकारी होने पर डीएम ने एसडीएम से रिपोर्ट तलब की। डीएम द्वारा मिले आदेश पर मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजने के बाद बीडीओ बिसौली को जांच के आदेश कर दिए।

इधर, पुलिस ने तहसील दिवस में शांतिभंग का आरोप लगाकर किसान के खिलाफ शांतिभंग में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। किसान फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी है।

किसान की शिकायत पर चकरोड़ पर मिट्टी डलवा दी गई है। इसकी जांच बीडीओ को दी गई है। किसान द्वारा तहसील दिवस में शांति भंग करने का प्रयास किया था। जिसके चलते उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है- विजय कुमार, तहसीलदार बिसौली

ये भी पढ़ें- बदायूं: स्कूटी सवार तीन युवतियों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, एक घायल

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा