गोंडाः आमने-सामने भिड़ी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल
गोंडा, अमृत विचार: धानेपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर बनकट गांव के पास सोमवार का दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और घटना की जांच में जुटी है। वहीं हादसे में युवक की मौत से इलके परिवार में कोहराम मचा है।
.png)
धानेपुर थाना क्षेत्र के बगुलही मोतीगंज मार्ग पर दुल्हापुर बनकट गांव के पास सोमवार के सुबह बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें जिसमें ग्राम पंचायत डेबरीकला के मजरा दुबिहा गांव निवासी 35 वर्षीय शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूद्रगढ़ नौसी के मजरा पंडितपुरवा के रहने वाले दिलीप कुमार 24 गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दिलाप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं शिवनाथ की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहरा मच गया है।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है और अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
यह भी पढ़ेः 1800 प्रधानमंत्री शहरी आवासों की होगी रजिस्ट्री, जानें मार्च में कब से लगेगा कैंप
