कानपुर में मल्टीलेवल कार पार्किंग निर्माण में अनियमितता पर 5 लाख जुर्माना; मनरेगा में लापरवाही, ये पाए गए दोषी
जिलाधिकारी को निरीक्षण में शटरिंग के जॉइंट पर सीमेंट की बोरियां लगी मिली थीं
कानपुर, अमृत विचार। कचहरी में निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग में अनियमितता के लिए दोषी ठेकेदार फर्म पर 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएंडडीएस के परियोजना अधिकारी ने फर्म पर यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पार्किंग के निरीक्षण में शटरिंग के जॉइंट पर सीमेंट की बोरियां लगी पाई थीं, इसके साथ ही कई और कमियां भी मिलीं थीं।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले 20 जनवरी को निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया था। इस दौरान कुछ स्थानों पर बीम व कॉलम में शटरिंग के ज्वाइंट पर सीमेंट की बोरियां लगी पाई गईं। ग्राउंड फ्लोर पर बाहर की तरफ की बीम में बल्गिंग पाए जाने पर रोष जताया था।
जिलाधिकारी ने इसके बाद निर्माणाधीन पार्किंग के परियोजना प्रबंधक एसके वर्मा को संस्था से कमियों को ठीक कराने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन इसके बावजूद संस्था ने कार्य नहीं किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में परियोजना प्रबंधक ने कार्य कर रही मेसर्स गंगा इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जिलाधिकारी ने बताया कि जुर्माने की कटौती संस्था के बीजक से की जाएगी।
मनरेगा में लापरवाही, अधिकारियों पर जुर्माना
जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत निवादा, मघई विकासखंड शिवराजपुर में कार्यों की जांच की थी। इसमें दोषी पाए गए प्रधान कैलाश, निलंबित ग्राम विकास अधिकारी मनोज वर्मा व तकनीकी सहायक अरविंद बाजपेई पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
उन पर क्रमश 22,989 22,989 रुपये और 22,988 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित ग्राम प्रधान पर जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा वसूली के साथ-साथ प्रशासनिक भी कार्रवाई की जाएगी।
