गौशाला में घुसा बाघ, गाय और बछड़े को बनाया निवाला

अल्मोड़ा, अमृत विचार। चितैली गांव में बाघ के आतंक से लोगों में दहशत बरकरार है। रविवार रात्रि चितैली गांव में मान सिंह पुत्र स्व . चमण सिंह की दुधारू गाय और लगभग छह महीने के बछड़े को बाघ ने गौशाला के अंदर दरवाजा तोड़ कर मार डाला। सुबह जब घर के लोग गौशाला पहुंचे तो नजारा देख भयभीत हो गये। सामने गाय और उसके छोटे बछड़े को निवाला बना डाला।
गांव व क्षेत्र में बाघ के बढ़ते आतंक से लोग भयभीत हैं। महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। निवर्तमान प्रधान ललिता, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता भंडारी व सामाजिक कार्यकर्ता बालम सिंह नेगी आदि ने वन विभाग से इस क्षेत्र में गश्त तेज करने, पिंजरा लगा कर बाघ को पकड़ने तथा प्रभावित मान सिंह को उचित मुआवजा शीघ्र देने की मांग की है।