बदायूं : रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
दातागंज से बरेली मार्ग स्थित गांव ढिलवारी के पास हुआ था हादसा
बदायूं, अमृत विचार। रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। रास्ते में उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कलौरा निवास मुनेंद्र (26) पुत्र धनीराम रविवार देर शाम बाइक से अपने रिश्तेदार के घर गांव बरेली मार्ग स्थित गांव भटौली जा रहे थे। गांव ढिलवारी के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुनेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचना दी। इलाज के दौरान मुनेंद्र की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू की है।
ये भी पढ़ें - बदायूं में सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण, गरीब बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
