Indian Railway on Holi: होली पर लखनऊ से गुजरेंगी 14 Special Train, मुंबई, नई दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और बिहार जाएंगा ट्रेनें
लखनऊ, अमृत विचार: रेलवे होली पर्व को लेकर दर्जनों ट्रेनें चलाने जा रहा है, इनमें 14 ट्रेनें हैं जो लखनऊ के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। कुछ ट्रेनें साप्ताहिक है तो कुछ ट्रेनें सप्ताह में तीन और कुछ ट्रेनें रोजाना चलेंगी। यात्री विशेष ट्रेनों की जानकारी के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये मुंबई, नई दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, बिहार से विशेष ट्रेनें चलाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 04020/04019 अपडाउन आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 09 व 16 मार्च को हर रविवार को और बरौनी से 10 व 17 मार्च को हर सोमवार को तीन फेरों के लिए चलाया जाएगा।
होली पर चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों में बुकिंग शुरू (Holi Special Train)
-04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली वाया लखनऊ जंक्शन का संचालन नई दिल्ली से 7, 14 व 21 मार्च को और गोरखपुर से 8, 15 व 22 मार्च को चलेगी।
- 04504/04503 चंडीगढ़-गोरखपुर वाया लखनऊ का संचालन चंडीगढ़ से 6, 13 व 20 मार्च को और गोरखपुर से 7, 14 व 21 मार्च को चलेगी।
- 02270/02269 लखनऊ के चारबाग से छपरा से लखनऊ चारबाग के बीच विशेष ट्रेन लखनऊ से 5 व 17 मार्च को और छपरा से 5 व 17 मार्च को चलेगी।
-04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया लखनऊ विशेष गाड़ी दिल्ली से 7, 11, 14 व 18 मार्च को और दरभंगा से 5, 8, 12, 15 व 19 मार्च को चलेगी।
यह भी पढ़ेः ICAI CA January result 2025: सीए का रिजल्ट आज जारी, यहां देखें रिजल्ट
