चीन ने कहा-व्यापार प्रणाली को कमजोर करने वाले टैरिफ को तुरंत हटाए अमेरिका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बीजिंग। बीजिंग ने अमेरिका के नये एकतरफा टैरिफ डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कमजोर करने वाला बताते हुए वाशिंगटन से इन्हें तुरंत हटाने का आह्वान किया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग पर अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में अप्रभावी होने का आरोप लगाते हुए चीन से आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया था। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, चीन ने बार-बार कहा है कि अमेरिका के एकतरफा टैरिफ विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करते हैं और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कमजोर करते हैं। बयान में कहा गया है कि इस तरह से अमेरिका न केवल अपनी समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ रहेगा, बल्कि चीनी-अमेरिकी व्यापार और आर्थिक और सामान्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगा। 

मंत्रालय ने कहा, चीन अमेरिका से अन्य देशों के अधिकारों और हितों का सम्मान करने तथा अपने अनुचित और अनुचित एकतरफा टैरिफ उपायों को तुरंत उठाने का आह्वान करता है, जो दूसरों को और उसे भी नुकसान पहुंचाते हैं।

यूक्रेनी संसद ने ट्रंप की शांति पहल का किया स्वागत 
कीव। यूक्रेनी संसद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल का स्वागत किया है और विश्वास जताया है कि वह शत्रुता को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। यूक्रेनी संसद ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा, यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं और मानते हैं कि ट्रंप की भूमिका शत्रुता को समाप्त करने तथा शांति लाने में निर्णायक होगी। यूक्रेनी संसद ने शांति सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप की पहल का स्वागत किया। संसद ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा और विकास अमेरिका के समर्थन से सुनिश्चित होता है और महत्वपूर्ण खनिजों की खोज में वाशिंगटन के साथ साझेदारी बढ़ाने की आवश्यकता है।

वाशिंगटन में ज़ेलेंस्की और  ट्रंप की वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में विवाद के बाद विफल हो गई। यूक्रेनी नेता की अमेरिकी मदद के प्रति कृतज्ञता की कमी और व्हाइट हाउस में अपमानजनक व्यवहार की आलोचना की गई। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की विनती के बावजूद,ज़ेलेंस्की को जाने के लिए कहा गया जबकि बैठक का समापन दुर्लभ ‘अर्थ मेटल्स’ पर समझौते और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से होना था। कहासुनी के बाद, ट्रंप ने  ज़ेलेंस्की के साथ समझौते पर हस्ताक्षर रद्द कर दिए और कहा कि यूक्रेनी नेता का व्हाइट हाउस में स्वागत तब तक नहीं होगा जब तक वह 'शांति के लिए तैयार' न हो जाए।

ये भी पढे़ं : South Korea : किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को दी धमकी, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार